लाहुल-स्पिति में कल होगा मतदान, सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रो पर पहुंची

उज्जवल हिमाचल। लाहौल-स्पिति

लाहुल स्पिति में पंचायती चुनाव के लिए मतदान 29 सिंतबर को होगा। लाहुल में दो चरणों में चुनाव होगा। रिटर्निग अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि लाहुल क्षेत्र में प्रथम चरण के तहत 29 पंचायतों के 80 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इसके अलावा 1 अक्टूबर 2021 अंतिम चरण में 16 पंचायतों में वार्ड सदस्य, प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान होगा। जबकि स्पिति में केबल जिला परिषद सदस्य के लिए ही मतदान होगा।

जबकि स्पिति के 38 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों में पहुंच गई है। मतदान सात बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक होगा। जबकि मतगणना 4 अक्टूबर को सुबह आठ बजे होगी। दो पंचायतों में पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी सभी महिलाएं तैनात की गई है। जबकि एक पंचायत में एआरओ को छोड़ के सभी महिला कर्मचारियों की डयूटी लगाई है।

वहीं, जा में पंचायत में एआरओ को छोड़ कर सभी महिला अधिकारी तैनात है। इन मतदान केंद्रों पर महिला पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए है। रिटर्निग अधिकारी नीरज कुमार ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। इसके साथ ही चुनावी डयूटी में तैनात कर्मचारियों को दिशा निर्देशों के अनुसार डयूटी का निर्वहन करने के बारे में कहा है।