एचआरटीसी पेंशनरों को चार फीसदी महंगाई भत्ता

सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक में लिया निर्णय

उज्जवल हिमाचल । शिमला

कोरोना संकट के बीच प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम के सेवानिवृत्त और वर्तमान कर्मचारियों को राहत दी है। एचआरटीसी पेंशनरों को नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर 4 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। नियमित कर्मचारियों को 8 फीसदी अंतरिम राहत के एरियर का भुगतान जल्द होगा। बीते वर्ष कोरोना के चलते कर्मचारियों को यह भुगतान नहीं हुआ था। सोमवार को परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

परिवहन मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यभार संभालने के उपरांत महंगाई भत्ते में 144 फीसदी किया गया, जो पूर्व में 113 प्रतिशत था। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 140 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। शीघ्र सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी कार्यरत कर्मचारियों के समान 144 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। अब तक 172 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 3.68 करोड़ का पेंशन एरियर भुगतान कर दिया गया है। बचे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जल्द पेंशन एरियर का भुगतान किया जाएगा। निगम में करीब 6 हजार पेंशनर हैं। इसी तरह वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों को 8 प्रतिशत अंतरिम राहत दी जा रही है, लेकिन एरियर नहीं दिया गया। इसका शीघ्र भुगतान होगा। अंतरिम राहत का एरियर लगभग 19.25 करोड़ रुपये देय है।

मंत्री ने कहा कि निगम की ओर से एक जनवरी, 2018 से अब तक ग्रैच्युटी में 67.56 करोड़ और लीव इन कैशमेंट में 34.68 करोड़ का भुगतान कर दिया है। न्यायालय के आदेशों से संबंधित विभिन्न मामलों तथा विशेष परिस्थितियों में भी लीव इन कैशमेंट तथा ग्रैच्युटी का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने निगम के कर्मचारियों को पेंशनरों के मामलों के समाधान के लिए विशेष योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।