931 ग्राम चरस सहित तीन गिरफ्तार

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुंदरनगर पुलिस ने पठेहर में नाकाबंदी के दौरान कार में बैठे तीन युवकों से 931 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के मुख्य आरक्षी ललित कुमार अन्य पुलिस कर्मियों सहित नाकाबंदी पर एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर पठेहर में मौजूद थे।

इसी दौरान मनाली की ओर से आ रही एक कार (एचपी-63-8744) की तलाशी लेने पर उससे 931 ग्राम चरस बरामद की गई। तलाशी के समय कार में बैठे तीन युवकों की शिनाख्त सचिन पुत्र गौरी शकर निवासी बनेठी डाकघर नारेडा तहसील कोटपुतली जिला जयपुर राजस्थान, अभिषेक पुत्र बाईतास निवासी न्यू शिमला सैक्टर-1 हाउस नंबर ए-80 डाकघर न्यू शिमला जिला शिमला और आशीष सिंह पुत्र सतपाल निवासी नेहरा डाकघर न्यू शिमला जिला शिमला के तौर पर हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया हैं और कार को भी कब्जे में ले लिया गया है।