कॉलेज में हुई मारपीट मामले में चार छात्र निलंबित

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

पीजी कॉलेज में बीते सोमवार को छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट में चार छात्रों को 15 दिन के लिए कॉलेज से निलंबित किया गया है। कॉलेज की अनुशासन कमेटी ने कॉलेज का माहौल खराब करने पर यह फैसला लिया है। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से अनुशासन कमेटी ने यह कदम उठाया है। बता दें कि डिग्री कॉलेज में सोमवार को छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। इस घटना में कॉलेज के चार छात्र घायल भी हुए हैं।

मामले को लेकर कॉलेज की अनुशासन कमेटी में बैठक हुई। इस दौरान कमेटी ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से कॉलेज में हुई मारपीट में शामिल चार छात्रों को 15 दिन के लिए निलंबित करने का फैसला लिया है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार अभी सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। आने वाले दिनों में मारपीट में शामिल अन्य छात्रों पर भी निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है।

इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य त्रिलोक चंद ने बताया कि मंगलवार को कॉलेज की अनुशासन कमेटी की तरफ से मारपीट में शामिल चार छात्रों को निलंबित करने का फैसला लिया गया है। मारपीट में शामिल छात्रों पर भी निलंबन की गाज गिर सकती है।