धोखाधड़ीः चंबा में बिजली बोर्ड के रिटायर्ड SDO से सात लाख की ठगी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। चंबा

प्रदेश में आनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला चंबा जिला से सामने आया है। यहां भटियात उपमंडल के तहत आने वाले ग्राम पंचायत मलूंडा में सेवानिवृत्त बिजली बोर्ड के अधिकारी (एसडीओ) के साथ सात लाख की ठगी हुई है। ठगी का शिकार होने के बाद सेवानिवृत एसडीओ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच भी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेः कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी, अक्तूबर में पीक पर होगा संक्रमण

यह भी पढ़ेः अफगानिस्तान से भारत आए 400 लोग, सरजमीं पर पैर रखते ही भावुक हुए

पुलिस को दिए बयान में मलूंडा निवासी कांशीराम ने बताया कि एक साल पहले उन्हें एक कंपनी के माध्यम से फोन आया। जिसमें उन्हें बताया गया कि जीवन बीमा योजना के तहत इन्वेस्टमेंट किया है वो काफी लंबी अवधि के लिए है। इससे आपको लाभ काफी देरी से मिलेगा। शातिरों ने कांशीराम को बताया कि अगर वह एक साथ किश्त भरते है तो इससे आपकी पॉलिसी कम समय में मिच्योर हो जाएगी। एक साथ 13 लाख की राशि मिलेगी। शातिरों के इस झांसे में वह आ गए और उन्होंने किश्तें जमा करवाना शुरू कर दिया।

शातिरों ने ज्यादा किश्तें भी जमा करवाने के लिए कहा तो कांशीराम ज्यादा किश्तें डालने लग गए। दस दिन पहले शातिरों ने अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिए। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। बहरहाल, तुरंत पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसएचओ चुवाड़ी सुरजीत सिंह ने खबर की पुष्टि की है।