अनिल शर्मा की सोच अभी भी प्राइमरी स्कूल से आगे नहीं बढ़ पाई

उमेश भारद्वाज। मंडी

भाजपा के मंडी सदर विधानसभा से विधायक अनिल शर्मा द्वारा एक बार फिर सियासती जंग शुरू कर दी है। सदर विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार होने की बात करने वाले विधायक अनिल शर्मा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री पर गलत व झूठी टिपण्णी कर रहे हैं। जिला भाजपा मंडी के जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज कात्यायन और पंकज शर्मा द्वारा संयुक्त बयान में कहा गया कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी अनिल शर्मा की सोच केवल प्राइमरी स्कूल खोलने तक ही सीमित रह गई है, जो उनके दिमागी स्तर और विकास के प्रति उनकी समझ को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र को विश्व के मानचित्र पर अंकित करना जयराम सरकार का लक्ष्य है और इस कार्य के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। भोली-भाली जनता की भावनाओं से हुआ खिलवाड़
पुष्पराज कात्यायन और पंकज शर्मा कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शिवधाम जैसा महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट धरातल पर उत्तर रहा है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है, लेकिन ये कार्य अनिल शर्मा को नहीं दिख रहे हैं। क्योंकि ये सब उनकी मानसिकता और सोच से परे हैं। उन्होंने कहा की लगभग 6 दशकों तक मंडी सदर की भोली-भाली जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाला यह परिवार आज तक मंडी में पार्किंग की समस्या को दूर नहीं कर पाया, लेकिन जयराम सरकार ने इसे भी पूरा किया है।

कोटली में बिना बजट होती रही घोषणाएं : भाजपा
पुष्पराज कात्यायन और पंकज शर्मा ने आरोप लगाया कि कोटली में बिना बजट के ही अनिल शर्मा केवल घोषणा करवाते थे। लेकिन वर्तमान सरकार ने बजट के साथ घोषणाएं की हैं, ताकि विकास कार्य धरातल पर भी दिखें। थौना प्लॉन जैसे महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट भाजपा सरकार की और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मेहनत से ही धरातल पर उतरने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि कपड़ों की तरह दल व विचाराधारा बदलना अनिल शर्मा जैसे नेताओं की फितरत है और राजनीति इनके लिए व्यवसाय है। अब मंडी सदर की जनता अनिल शर्मा की सामंतवादी नीयत को समझ चुकी है, जिसका जवाब पिछले लोकसभा और नगर निगम चुनावों में इन्हें मिल चुका है।