बरोटीवाला में उद्योगपति से हुई लाखों की धोखाधड़ी

Fraud of lakhs from industrialist in Barotiwala
बरोटीवाला में उद्योगपति से हुई लाखों की धोखाधड़ी

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
बरोटीवाला में उद्योगपति से 8.46 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया। पुलिस ने उद्योगपति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए ब्यान में प्रथम इण्डस्ट्रीज बरोटीवाला के मालिक पवन पांडे ने बताया कि मोबाइल पर मैसेज और एलएलपी सप्लायर के रूप में अपना परिचय दिया और साथ में व्यापार करने का सुझाव रखा।

उन्होंने अपनी कंपनी का नाम श्री इण्टप्राइजेज बताया जो कि वर्धमान सोसायटी यूनिवर्सिटी रोड राजकोट के समीप है। जिन्होंने एक दिन फ़ोन करके कहा कि एलएलपी मैटिरियल मिलेगा और वो पेमेंट भी एडवांस करनी होगी। जिसके बाद शातिरों के झांसे में आकर चैक के द्वारा 8 लाख 46 हजार 400 रूपये आरटीजीएस द्वारा खाते में डाल दिए।

यह भी पढ़ेंः आम आदमी की उम्मीदों का बजटः वीरेंद्र चौधरी

लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी न तो माल मिला और न ही पेमेंट वापिस मिली। वहीं पर बरोटी वाला थाना के थाना प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि उद्योगपति से ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी हिरासत में होगें और राशि को रिकवर किया जाएगा।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।