सीमेंट फैक्ट्री विवाद में ट्रक ऑपरेटरों के हितों का ध्यान रखेगी सरकारः CM

Government will take care of the interests of truck operators in the cement factory dispute: CM

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश सरकार के आगामी बजट से पहले विधायक प्राथमिकताओ की बैठक के दूसरे दिन आज सुबह जिला कांगड़ा और किन्नौर के विधायकों जबकि शाम के समय ज़िला सोलन, बिलासपुर और मंडी के विधायकों के साथ बैठके की। बैठकों में विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र की प्राथमिकताओं और सुझावों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा ताकि आगामी बजट में उसके लिए वित्तीय प्रबंध किया जा सके।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बैठक में बजट से पूर्व विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र की प्राथमिकताओं को सांझा किया है जिसका आगामी बजट में विशेष ध्यान रखा जाएगा। वहीं सीमेंट फैक्टरी विवाद को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ट्रक ऑपरेटरों और कंपनी प्रबंधन के बीच चल रहे गतिरोध को तोड़ने के लिए मध्यस्था कर रही है। सरकार ट्रक ऑपरेटरों के हितों का ख्याल रखेगी। दोनों पक्षों के साथ वार्ता की गई है और जल्द समाधान निकालने का सरकार प्रयास कर रही है। कल दोबारा ऑपरेटर्स के साथ बैठक की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः बरोटीवाला में उद्योगपति से हुई लाखों की धोखाधड़ी

हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे नशे के प्रचलन को लेकर मुख्यमंत्री ने चिंता जाहिर की और कहा कि सरकार नशे की रोकथाम के लिए सख्ती से पेश आएगी और आने वाले समय में इसको लेकर और भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।