27 जनवरी को घुरकड़ी कांगड़ा में निःशुल्क (ENT) शिविर का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा कांगड़ा हि. प्र., रिपुदमन चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से निःशुल्क ईएनटी शिविर का आयोजन कर रहा है। ईएनटी शिविर मासिक सुविधा के रूप में 27 जनवरी 2024 को दोपहर 12.00 बजे गोपाल बाग घुरकड़ी कांगड़ा में लगाया जाएगा। जिसमें ओपीडी दोपहर 12.00 बजे आयोजित की जाएगी और जरूरतमंद मरीजों को उसी दिन पंजीकरण के लिए शिविर स्थल पर सुबह 11.30 बजे अपना पंजीकरण करवाना होगा।

डॉ. संजय सचदेवा, प्रधान निदेशक ईएनटी और हेड एंड नेक सर्जरी मैक्स ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल हमेशा की तरह शिविर में मौजूद रहेंगे। शिविर के दौरान ईएनटी, सिर और गर्दन की समस्याओं से पीड़ित मरीजों की जांच और इलाज किया जाएगा। जो मरीज निःशुल्क ईएनटी ओपीडी में आना चाहते हैं, वह आ सकते हैं।

जिन मूक बच्चों का पहले निःशुल्क ईएनटी सर्जिकल शिविरों के दौरान कॉकलियर इम्प्लांट के लिए ऑपरेशन किया गया था, उनसे अनुरोध है कि वे जांच के लिए इस ओपीडी शिविर में आएं। शिविर के दौरान CORD और अन्य संगठनों के विशेषज्ञ ऑडियोलॉजिस्ट द्वारा निःशुल्क ऑडियोमेट्री परीक्षण आयोजित किए जाएंगे।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें