कांगड़ा में निःशुल्क ईएनटी शिविर का आयोजन 19 को

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विवेकानंद केंद्र कन्या कुमारी की कांगड़ा शाखा और रिपुदमन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 19 नवंबर, 2021 को सुबह 10ः00 बजे घुरकड़ी गोपाल बाग में एक दिवसीय निःशुल्क ईएनटी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए विवेकानंद केंद्र, कांगड़ा के समन्वयक अशाेक रैणा ने बताया कि ईएनटी मैक्स ग्रुप ऑव हॉस्पिटल्स के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. संजय सचदेवा इस शिविर में बीमार एवं ज़रूरतमंद लोगों को अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे।

यह भी देखें : शिमला में स्कूल जा रहे 2 बच्चों को पिकअप ने मारी टक्कर, इलाज के लिए IGMC पहुंचाया…

शिविर में भाग लेने के इच्छुक मरीज़ मौक़े पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण प्रातः 09.30 से आरंभ होगा। जो व्यक्ति कान, नाक, गले या गर्दन की किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं, वे इस निःशुल्क ईएनटी शिविर में सलाह एवं उपचार के लिए आ सकते हैं। गाैरतलब है कि कोविड महामारी के चलते हर माह आयोजित होने वाले इस मासिक निःशुल्क ईएनटी शिविर की निरंतरता में व्यवधान आने के कारण इसे बंद कर दिया था।

सुधरते हालातों के मद्देनजर मरीजाें की सुविधा के लिए अब इस शिविर को पुनः आरंभ किया गया है। शिविर से संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए 9418105533 या 7876980394 पर संपर्क किया जा सकता है।