भाम्बला में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

नरेश कुमार। भाम्बला

उपमंडल सरकाघाट के भाम्बला में अम्बेडकर भवन बतैल में चेरिटेबल संस्था दि यूथ चैरिटिव एंड जस्टिव मिशन द्धारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चेरिटेबल संस्था के संस्थापक राजेन्द्र कुमार वशिष्ठ ने बताया की यूथ चैरिटिव एंड जस्टिव मिशन संस्था एक गैर राजनितिक संस्था है।

इस संस्था के द्धारा समय दृसमय पर अनेकों जगहों पर इस तरह के निशुल्क चिकित्सा शिवरों का आयोजन करवाया जाता है ताकि लोगों को घर द्धार पर ही अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिल सकें। जिससे गरीब तबके के लोगों का धन और समय बचाया जा सके।

इस शिविर में गैस्ट्रोएंट्रोलौज्ज़िसट, हड्डी रोग, स्त्री रोग, नाक, कान, गला रोग और शिशु रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं निशुल्क प्रदान की। भाम्बला, ढलवान, खुडला, बल्द्वाडा, पौंटा, जाहू, हटवाड इत्यादि पंचायतों के लोगों ने इस निशुल्क चिकित्सा शिविर का भरपूर लाभ लिया और अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करवाई।

इस शिविर में लगभग 500 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करवाई। शिविर में जांच करवाने आए लोगों को दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई।

इस शिविर में डॉ.नवीन कुमार, डॉ.सौरभ शर्मा, डॉ.शताब्दी शुर्यवंशी, डॉ.प्रणव रॉय, डॉ.सोहेल, ग्राम पंचायत भाम्बला की प्रधान सुनीता शर्मा, सुलपुर दृजबोठ के प्रधान रवि राणा, समाजसेवी मानिक शाह, भाम्बला उप-प्रधान रमेश ठाकुर, अशोक कुमार, राजेन्द्र खत्री सहित अनेक गण-माननीय मौजूद रहे।