प्रकाश राणा ने किया वर्षा से प्रभावित पंचायत का दौरा

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने आज भारी बरसात से प्रभावित ग्राम पंचायत नेर घरवासड़ा के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्हांने बरसात के कारण सडक़ों, घरों, दुकानों इत्यादि को हुए नुकसान का जायजा लिया तथा प्रभावित परिवारों को आपदा राहत मैनुअल के तहत हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि भारी बरसात के कारण जोगिंद्रनगर उपमंडल के विभिन्न गांवों में लोगों के घरों, गौशालाओं इत्यादि को व्यापक नुकसान हुआ है। जिसके बारे में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को हुए नुकसान का तुरन्त आकलन करने के निर्देश दे दिये हैं।


उन्होंने लोक निर्माण विभाग को जहां बंद हुई प्रमुख सडक़ों को प्राथमिकता के आधार पर खोलने के निर्देश दिये हैं, तो वहीं जलशक्ति विभाग को भी वर्षा के कारण प्रभावित पेयजल योजनाओं को जल्द पुनः शुरू करने को भी कहा है ताकि लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिये जोगिंद्रनगर प्रशासन पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर उपमंडल में भारी बरसात के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के बाद मामले को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा ताकि वर्षा प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके।

इस बीच उन्होंने वर्षा प्रभावित नेर घरवासड़ा पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।