बाल मेले में हजारों लोगों ने उठाया फ्री मैडिकल सुविधा का लाभ

27 जुलाई नगरोटा के लिए ऐतिहासिक दिन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

दशकों से नगरोटा बगवां में मनाए जाने वाले बाल मेले के पहले दिन फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैंप में भारी संख्या में लोगों ने अपना चेकअप करवाया। हर वर्ग के लोग कैंप में फ्री सुविधा लेने के दौरान पूर्व मंत्री जीएस बाली को याद कर भावुक होते नजर आए।

मेडिकल कैम्प का पूर्व राज्यसभा सांसद बिप्लब ठाकुर ने शुभारंभ किया। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली का भी लोगों ने धन्यवाद किया कि इस कैंप को उन्होंने जारी रखा। आरएस बाली ने कहा कि 27 जुलाई का दिन नगरोटा के लिए हमेशा यादगार रहा है। और इस बार भी पिता जीएस बाली के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए कांग्रेस जनता के साथ 6 बड़े वादे करने जा रही है जो पिता जीएस बाली के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इतना ही नहीं, आरएस बाली बोले कि नगरोटा बगवां की पहचान वापस लाने का समय अब आ गया है। जीएस बाली ने जिस संघर्ष की नींव रखी थी। उस संघर्ष को आगे ले जाने के लिए आरएस बाली स्पष्ट दिखे। उन्होंने रोजगार संघर्ष यात्रा के जरिए युवाओं की आवाज बुलंद करने की बात कही।

इस मौके पर आरएस बाली ने अपने शरीर के अंग दान करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि उनके पिता के लिए जब मानव शरीर के अंगों की जरूरत थी तो उन्हें भी किसी ने अपने अंग दिए थे, उन्होंने लोगों से भी अंगदान करने की अपील की।

वहीं, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता बिप्लब ठाकुर भी जीएस बाली को याद कर भावुक होती दिखीं। उन्होंने लोगों से आरएस बाली के सहयोग की अपील की और कहा कि आरएस बाली, जीएस बाली के पद्चिन्हों पर चल रहे हैं।

आपको बता दें कि इस मेडिकल कैंप में AIIMS दिल्ली और PGI के बेहतरीन डॉक्टर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में अपने इलाके में इतनी बड़ी सुविधा मिलने से स्थानीय लोगों को भी काफी खुशी है। ऐसा पहली बार है कि जीएस बाली का जन्मदिन उनके बिना मनाया जा रहा है, इसलिए लोग विकासपुरुष को दिल से याद कर रहे हैं।