हैल्थ सेंटर तियारा में मरीजाें काे निःशुल्क मिलेंगी दवाएं : बराड़

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

गगल के निकट तियारा कम्युनिटी हैल्थ सेंटर में अब मरीजों को 200 से ज्यादा दवाएं निःशुल्क दी जाएंगी। वहीं, 56 तरह के टेस्ट भी निःशुल्क किए जाएंगे। यहां डाक्टरों की संख्या भी पांच हो जाएगी। पीएचसी में 106 दवाएं फ्री और 10 बैड की सुविधा का प्रावधान होता है। वहीं, पीएचसी में दो डाक्टरों का प्रावधान रहता है। ऐसे में इस हैल्थ सेंटर ने क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर लिया है। इसके अलावा वार्ड सिस्टर की भी तैनाती की जाएगी। गौर रहे कि पीएचसी के लिए 20 से 20 हजार तक आबादी की जरूरत होती है, जबकि सीएचसी में 90 हजार से ज्यादा लोगों को फायदा मिलता है।

इस बारे जिला परिषद चेयरमैन रमेश बराड़ कहते हैं कि वह प्रदेश सरकार से जल्द यहां पूरी सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास करेेंगे। जिला परिषद चेयरमैन रमेश बराड़ इसी वार्ड से चुनाव जीते हैं। बराड़ कहते हैं कि चुनावों के समय में उनसे लगतार कई लोगों ने यह मांग रखी थी। इस पर उन्होंने समय समय पर सीएम जयराम ठाकुर के पास जनता की यह मांग रखी थी। हाल ही में वह इस मामले को लेकर 25 मार्च को भी सीएम से मिले थे।

वह इस मांग को पूरा करने पर हजारों ग्रामीणों की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि इस सीएचसी में हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास करेंगे, जो कि एक सीएचसी के लिए जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि वह जनता से किए वादों को क्रमवार पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।