कांगड़ा में बार-बार बिजली जाना, कट लगना, दुर्भाग्यपूर्णः पंडित अशोक हिमाचली

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंडित अशोक हिमाचली ने कहा कि कांगड़ा शहर में बार-बार बिजली जाना, कट लगना, दुर्भाग्यपूर्ण है। मगर इसके लिए सरकार जिम्मेवार नहीं है। सुक्खू व सुख की सरकार ने व्यवस्था ठीक करने की बात करी है और जो अधिकारी, कर्मचारी इस व्यवस्था को खराब करने में लगे हैं वह चिंता का विषय है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कांगड़ा के स्थानीय नेताओं ने व समाजसेवी लोगों ने जो भी बयान दिए हैं वह सही हैं कि कांगड़ा शहर में बिजली की आंखमिचौली, बार बार कट लगना यह कर्मचारियों पर सवालिया निशान लगता है।

कांगड़ा शहर की जनता व स्थानीय लोगों द्वारा यह भी बताया गया है कि अगर कहीं पर बिजली के तारों की स्पार्किंग होती है तो इन्हें फोन कहां करें? कोई भी फोन नहीं उठाता है और 10ः00 बजे के बाद रात को अगर कोई हादसा होता है तो बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी एक तो फोन नहीं उठाता है। अगर किसी के घर की बिजली चली जाए तो इन्हें कहां ढूंढे यह प्रश्न बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि मैं पंडित अशोक हिमाचली, कांग्रेस का प्रवक्ता होने के नाते आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि शीघ्र ही इसकी सारी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को मैं स्वयं दूंगा कि कांगड़ा शहर की जनता, दुकानदार बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, यात्री, श्रद्धालु इतनी भीषण गर्मी में बहुत ही हताश और निराश हैं और बिजली विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

यह भी पढ़ेंः धर्मशाला के 2 लोगों से चिट्टा व 29 हजार कैश बरामद

 

अगर बारिश तूफान हो तब भी मान ले। सुनने में यह भी आया है कि 133 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है फिर ऐसा क्यों हो रहा है और मैं कांगड़ा की जनता को विश्वास दिलवाना चाहता हूं कि आप ऐसा ना सोचे, कि कांगड़ा में कोई भी विधायक नहीं है।

हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं जहां भी जनता की परेशानी होगी हम आपके बीच में होंगे। यह आपकी अपनी सुख की सरकार है। अगर कोई भी कर्मचारी, अधिकारी, सरकार की व्यवस्था को फेल या खराब करना चाहता हैं तो उस कर्मचारी अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही होगी और इसकी सारी विस्तृत जानकारी मैं स्वयं मुख्यमंत्री को दूंगा। मेरी कांगड़ा शहर की जनता से अपील है की संयम बनाकर रखें। सरकार आपके साथ हैं।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।