शहरी भारत में कांगड़ा चाय लोकप्रियः कुलपति

Cafeteria will open in university tea gardens soon
जल्द खुलेगा विश्वविद्यालय चाय बागानों में कैफेटेरिया

पालमपुरः चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच. के. चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय के चाय बागानों में जल्द ही एक कैफेटेरिया को खोला जाएगा। चायपालन और प्रौद्योगिकी विभाग के ऑर्थाेडॉक्स चाय बागान का दौरा करने के बाद यह खुलासा करते हुए कुलपति ने कहा कि इस पहाड़ी राज्य की चाय को कई विशेषज्ञों द्वारा गुणवत्ता और स्वाद में उच्च मानकों पर स्वीकार किया गया है और इसे देश के शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्वीकार्यता मिली है।

यह भी पढ़ेंः गोहर में मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल सम्पन्न

उन्होंने कहा कि ग्रीन टी में उच्च पॉलीफेनोल्स ब्लैक टी की तुलना में मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, जिससे ग्रीन टी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक शहरी आबादी के बीच काफी लोकप्रिय हो जाती है। उन्होंने ऑर्थाेडॉक्स ब्लैक और ग्रीन टी के प्रसंस्करण जैसी चल रही गतिविधियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी को जाना। प्रो. चौधरी ने डॉ. संजय कुमार और उनकी टीम सहित डॉ. प्रमोद वर्मा और विभाग के अन्य कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की।

संवाददाताः ब्यूरो पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।