शिमला में कर्मचारियों को दी गई मतदान प्रक्रिया की ट्रेनिंग

ईवीएम और वीवीपेट के कार्यप्रणाली की बताई गई बारीकियां

Training of voting process given to employees in Shimla
शिमला में कर्मचारियों को दी गई मतदान प्रक्रिया की ट्रेनिंग

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर 12 नवंबर को मतदान होना है जिसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही है।

शिमला के पोर्टमोर स्कूल में आज चुनाव में लगी कर्मचारियों की पहली रिहर्सल करवाई गई और कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। ट्रेनिंग में रिटर्निंग ऑफिसर शिमला शहरी भानू गुप्ता और चुनाव पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने दी भाई दूज की बधाई

एसडीएम शिमला शहरी एवम रिटर्निंग ऑफिसर भानु गुप्ता ने बताया कि करीब 500 कर्मचारियों को आज सुबह 3 घंटे चुनाव प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी जा रही है।

कर्मचारियों को बताया गया कि ईवीएम मशीन कैसे काम करती है और वीवीपेट उसके साथ कैसे अटैच किया जाता है। इसकी जानकारी कर्मचारियों को दी जा रही है।

दो सेशन में 500-500 कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाए जा सकें।

संवाददाताः शिमला ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।