हाई-वे पर होती दुर्घटनाओं के लिए गाैवंश जिम्मेदार: कैबिनेट मंत्री

अखिलेश बंसल। बरनाला

बेसहारा गउओं/सांढों की वजह से राष्ट्रीय और राज मार्गों पर जो भी घटनाएं-दुर्घटनाएं हो रही हैं और जिन लोगों की जान जा रही हैं, उनके लिए ना तो सरकार जिम्मेदार है और न ही नेश्नल एवं स्टेट हाईवे के प्रबंधक। वहां होती दुर्घटनाओं के लिए गऊवंश ही जिम्मेदार हैं। यह बात परिवहन, जल संसाधन और सेनिटेशन मंत्री पंजाब रज़िया सुल्ताना ने प्रेसवार्ता के दौरान कही है। वह बरनाला के जिला प्रशास्निक परिसर में आयोजित किए गए 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय झंडा लहराने की रस्म अदा करने पहुंची थी।

सरकार काओ-सेस वसूल कर रही है, सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री रज़िया सुल्ताना ने कहा कि किसी किस्म का टैक्स वसूली करना कोई खास बात नहीं। गौवंश को तो गौशालाओं में ही होना चाहिए। मेरे मलेरकोटला में भी चार गौशालाएं हैं। पंजाब में कई सरकारी गोशालाएं पहले से हैं और भी गौशालाएं खोहलने की योजना है। पनबस मुलाजिमों के 25 फीसद वेतन काटे जाने के जवाब में मंत्री ने कहा कि यह मुसीबत का वक्त है, मेरी भी तनख्वाह कटी है, मुसीबत के समय पर हम काम नहीं आएंगे, तो ओर कौन काम आएगा।

कोविड-19 का माहौल ठीक होने बाद काटा गया वेतन लौटा दिया जाएगा। पीआरटीसी, पंजाब रोडवेज और पनबस का संयुक्त होने की हो रही चर्चा के बारे में पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि इस का फैसला जल्दी ही सामने आ जाएगा। राष्ट्रीय मार्ग और राज मार्गों के ठेकेदारों द्वारा टोल प्लाजा के जरिए लोगों की जेबों से रोजाना करोड़ों रुपए इकठ्ठा किए जा रहे हैं, लिंक सडक़ों को रास्ता देने के लिए नियमानुसार यू-टर्न बनाने थे, लेकिन उनकी जगह पल्स-क्रॉसिंग बना दी गई है, जिससे इन मार्गों पर रोजानां हादसे हो रहे हैं। इन सवालों का जवाब देने पर कैबिनेट मंत्री रकिाया सुल्ताना ने चुप्पी साध ली। जैसे ही लॉकडाउन खोला गया, लोग सडक़ों पर आ गए, जिससे कोरोना केस बढ़े। पंजाब के स्कूलों की ओर से फीसों को ले कर हो रही धक्केशाही के जवाब में मंत्री ने कहा कि यह मामला कैबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिंगला के संज्ञान में है, जो बाकायदा कदम उठा रहे हैं।

प्रेसवार्ता से पहले तिंरगा लहराने के मौके पर कैबिनेट मंत्री रज़िया सुल्ताना ने जिलावासियों से मुखातिब होते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे व्यापक प्रयास से कोरोना से जंग जारी है और हम जल्दी कोरोना के खिलाफ मिशन फतेह हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना से निप्टने के लिए टेस्टिंग सामथ्र्य बढ़ाया गया है।