शरण कॉलेज में हुआ खेलों का समापन

Games concluded at Sharan College
शरण कॉलेज में हुआ खेलों का समापन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वूमेन घुरकड़ी(कांगड़ा) में 1 फरवरी से तीन फरवरी तक चलने वाली खेलों का समापन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज़ परेड की सलामी से हुआ। तदुपरांत लेजियम ड्रिल का सभी ने आनन्द लिया।

समापन समारोह में शरण कॉलेज की निदेशक शालिनी सैनी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। तीन दिवसीय खेलों के दौरान शरण कॉलेज के प्रांगण में विभिन्न प्रकार की रेसिज, मटका रेस, सैक रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 800 मीटर, खो-खो, कबड्डी, बालीबाल, बास्केटबॉल, मंकीजंप, पासिंग दा बाल अंडर द लेग, फिलिंग द बोटल तथा अन्य खेलें हुईं।

जिसमें विपाशा, यमुना, इरावती, चन्द्रभागा चारों सदनों की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी दिखाई। कब्बडी में इरावती की टीम विजेता रही। खो-खो में यमुना सदन की छात्राओं ने बाजी मारी और वालीबॉल में चन्द्रभागा सदन प्रथम रहा।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर पुलिस ने अवैध खनन कर रही पोकलेन मशीन व 2 टिप्परों को किया जब्त

खेलों के समापन समारोह में मुख्यातिथि ने विजेता छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर नवाजा तथा छात्राओं के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही राम चन्द्र मिशन यूनाइटेड नेशंस इंफार्मेन्स सेंटर एन्ड दा हर्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट (एसआरसीएम) द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय निबन्ध प्रतियोगिता 2022-23 में शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वुमेन घुरकड़ी कांगड़ा की डीएलएड सेकंड ईयर की छात्रा नितिका कौंडल ने पूरे हिमाचल में तीसरा स्थान हासिल कर कॉलेज व अभिभावकों का खूब नाम रोशन किया।

अंत में कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने सभी प्रतिभागी तथा विजेता छात्राओं को बधाई दी तथा उनको खेलों के महत्व से अवगत करवाया। उन्होंने निदेशक शालिनी सैनी का स्वागत व धन्यवाद किया।

 संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।