गांधी जयंती पर चलाया स्वच्छता अभियान

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

2 अक्तूबर को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से महाविद्यालय के परिसर तथा आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत लगभग 27 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त फिट इंडिया कार्यक्रम पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रज्ञा मिश्रा तथा कार्यक्रम अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्वंयसेवियों ने उत्साह पूर्वक इस आयोजन में भाग लिया।

प्राचार्य ने गांधी जी के सत्य, अहिंसा और मानवतावाद का उल्लेख करते हुए आधुनिक युग में इन तत्वों की महत्ता तथा प्रसंगिकता को सिद्ध करते हुए स्वयं सेवकों को गांधी जी के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी। इसके साथ-साथ उपस्थित जनों को परिवेश की स्वच्छता के प्रति समर्पण भाव तथा पर्यावरण की शुद्धता के लिए शपथ दिलाई।

“फिट इंडिया प्लागिग रन” के तहत स्वंयसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारियों के साथ स्वच्छता संबंधी सूचना पत्र हाथों में लेकर जागरूकता के नारे लगाकर महाविद्यालय के निकटस्थ गांव निहंग टीका की आम जनता को चैतन्य किया। इस प्रकार एनएसएस संस्था ने संपूर्ण अभियान को मास्क लगाकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सफलता पूर्वक चलाते हुए गांधीजी के स्वच्छता स्वप्न को मूर्त रूप प्रदान किया।