स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती

चैन गुलेरिया। जवाली

 

जवाली के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमनी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती स्कूल प्रिंसिपल तिलक राज सन्याल की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई। एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा स्कूल प्रांगण, क्यारियों व आसपास की साफ-सफाई की गई। एनएसएस प्रभारी तरसेम चंद व मोनिका धीमान के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने सफाई अभियान चलाया तथा लोगों को भी स्वच्छता बनाए रखने बारे जागरूक किया। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंकिता ने प्रथम, नारा लेखन प्रतियोगिता में अनामिका ने प्रथम, पेंटिंग प्रतियोगिता में करीना ने प्रथम स्थान हासिल किया।

 

 

इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में सिमरन ने प्रथम, वंशिका ने द्वितीय तथा स्नेहा ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल तिलक राज सन्याल ने कहा कि देश की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अहम योगदान है। राष्ट्रपिता की देश आजादी में अहम भूमिका रही है। उन्होंने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया तथा जीवन में निरन्तर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।