बागवान खुले मे बेचें सेब, ना करें पैकिंग पर फिज़ूल खर्ची: महेन्द्र सिंह

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि बागवानों को पिक अप में भर के सेब ले जाना चाहिए और बाहर जाकर खुले में सेब बेचना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पेटीयों का खर्चा, ट्रे का खर्चा, ग्रेडिंग का खर्चा, पैकिंग का खर्चा खत्म हो जाएगा। ऐसा करने से 4 खर्चे बागवानों के कम हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि सेब को जैसे ही तोड़ा जाता है वैसे ही आगे बेचा जाए क्योंकि जो आढ़ती सेब को खरीदते हैं वह पेटीयों को दोबारा खोलते हुए बंद करते हैं। ऐसे में 25 से 28 किलो चला जाता 18 से 20 किलो की पेटीयों में ऐसे में खुला सेब बेचने से बागवानों को फायदा होगा।

शिमला में बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिमफैड द्वारा काफी ज्यादा माल खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 4 गुना माल हिमफैड के पास पहुंचा हुआ है। उसी प्रकार से एचपीएमसी में भी काफी माल पहुंचा हुआ है और हो सकता है इसके बाद क्योंकि यह जो 1 सितंबर से 20 सितंबर का जो पीरियड है इसमें बल्क में सेब मार्केट में आएगा तो ऐसे में उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड से चर्चा करने को कहा है ताकि सही दाम बागबानों को मिल सके।

शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि करोना कि वैश्विक महामारी से विश्व का कोई भी ऐसा देश नहीं है जिसकी आर्थिकी मजबूत हुई होगी। सभी देशों की आर्थिकी को एक बहुत बड़ा धक्का लगा है। हमारे देश को भी इस से धक्का लगा है साथ ही साथ प्रदेश को भी धक्का लगा है। उन्होंने कहा कि जब हमारी जेब में कुछ हो तब तो सरकार देने की व्यवस्था करें उन्होंने कहा कि सरकार ने सारा केयर बनाकर भारत सरकार को भेजा है अगर वहां से कोई व्यवस्था होती है तो हम उस फंड को बागबानों तक पुचाएंगे।