हिमाचलः उपभोक्ताओं को जल्द मिलेगी प्रीपेड बिजली की सुविधा

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश में जल्द ही अब उपभोक्ताओं को प्रीपेड माध्यम से बिजली की आपूर्ति मिलने जा रही है। इसके तहत प्रदेश में प्रक्रिया लगातार जारी है। ये बात हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड सेंट्रल जोन मंडी के चीफ इंजीनियर अश्विनी कुमार खनोटिया ने बुधवार को जूनियर टीमेट और हेल्पर के बैच की फौरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग कैंप के शुभारंभ पर कही। ई. अश्विनी कुमार खनोटिया ने कहा कि बिजली आपूर्ति के लिए प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरुआती दौर पर है और बोर्ड पर इसका टेंडर किया जा रहा है।

प्रीपेड मीटर से बिजली की चोरी और विभाग को होने वाले नुकसान को भी कम किया जा सकता है। इससे उपभोक्ता को बिजली का बिल देने की भी आवश्यकता नहीं रहेगी। बता दें कि मंडी जिला के फॉरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सुंदर नगर में बिजली विभाग के द्वारा प्रशिक्षु टीमेट और हेल्पर्स के विभिन्न बैचों को 15 दिवसीय ट्रेनिंग मुहैया करवाई जा रही है, जिसकी बुधवार से विधिवत तौर पर शुरुआत हो गई है। इसमें 25-25 प्रशिक्षु टीमेट और हेल्पर्स के 5 बैचिज को बेसिक इलेक्ट्रिसिटी, फायर सेफ्टी, फर्स्ट एड आदि में निपुण किया जा रहा है।