जोनल लेवल बैडमिंटन में जीएवी कांगड़ा ने मारीबाजी

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजेता रहा। मटोर स्कूल में हुए स्कूली खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता के जोनल लेवल में 32 टीमों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। चड्ढा ने छात्रों से अपील की है कि वह पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और स्कूल का नाम रोशन करें। चड्ढा ने बताया कि सीबीएसई स्कूलों के लिए जीएवी अर्थक प्रयास करता रहा है और वर्ष में दो-तीन बड़े आयोजनों की मेजवानी करता रहा है।

यह भी पढ़ेंः धर्मशाला में गरजे पटवारी-कानूनगो

जीएवी की टीम के कप्तान अनिकेत के अतिरिक्त सात्विक ने कई मैच में जीएवी की पताका लहराई। दिव्यांश, सूर्यांश व आर्यन टीम का हिस्सा रहे और बढ़िया प्रदर्शन किया। नॉकआउट चरण में हुए मैच में जीएवी ने रानीताल को हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया। दूसरे मैच में नया कांगड़ा स्कूल, फिर ढुगियारी स्कूल को रौंदा। सेमीफाइनल में शमीरपुर को हराने के बाद फाइनल में खोली स्कूल को हराया और चमचमाती ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। प्रधानाचार्य ने कोचिंग स्टाफ को भी बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें