जीएवी कांगड़ा के लक्ष्य ने नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में दिखाया अपना हुनर

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा का छात्र लक्ष्य फुटबॉल अंडर -14 नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेकर लौटा है। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने लक्ष्य को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि छोटी सी उम्र में किसी राज्य स्तर की टीम में खेलना एक बड़ी उपलब्धि है और यह हमारे स्कूल के खेल स्तर की पराकाष्ठा खुद ही बयां करती है।

यह भी पढ़ेंः पारस स्कूल में राम नवमी पर नौनिहालों ने डांडिया नृत्य पर लूटी वाहवाही

प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्र का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है ।छात्र लक्ष्य ने बताया कि आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम में नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ और उसका चयन राइट हाफ खिलाड़ी के रूप में हुआ था। लक्ष्य ने बताया कि प्रतिस्पर्धी टीमों के खिलाड़ियों का छकाते हुए उसने गोल के कई मूव बनाए। हिमाचल की टीम के मैच मेजबान आंध्र प्रदेश के अलावा असम, सिक्किम व लक्षद्वीप की टीमों से हुए। कोच शैलेश व दिनेश ने लक्ष्य को आशीर्वाद दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें