GAV का सर्वेश बना लोक गायक

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के सर्वेश लोक गायक बनकर उभरे हैं। कांगड़ा के पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुए कार्यक्रम में प्रथम रहे सर्वेश को राज्य स्तरीय लोक गायन में चयन के साथ-साथ ₹11000 के नकद पुरस्कार से नवाजा गया है। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने छठी कक्षा के छात्र सर्वेश को सम्मानित किया व उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रधानाचार्य ने बताया कि म्यूजिक टीचर डीआर सागर के सानिध्य में सर्वेश लोक गायन में पारंगत हुआ है और अब स्कूल के साथ-साथ कांगड़ा की सांस्कृतिक छटा को राज्यस्तरीय मंच पर बिखरने को आतुर है। डीआर सागर ने बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला कांगड़ा द्वारा आयोजित लोक संगीत एवं समकालीन आधुनिक संगीत कार्यक्रम में जिला के करीब 250 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का परचम फहराया।

एवरीडे एजिस में सर्वेश को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। सर्वेश स्कूल के साथ-साथ अन्य मंचों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर लोगों का दिल जीत चुका है लेकिन अब बड़े मंच पर उसकी प्रतिभा को पहचान मिलेगी। जीएवी के मनन, समृद्धि, आशिमा, तनिष्का व जानवी ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।