जैनेसिस ने किए नीट के होनहार सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा बगवां

जैनिसस नगरोटा बगवां के प्रांगण में साेमवार काे होनहार 20 बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूलज़ के मैनेजिंग डॉरेक्टर डॉ. जेआर कश्यप व डॉ. छवि कश्यप ने शिरकत की। उन्होंने, दिवांश, आस्था, कृतिका, अमन वर्मा, खुशबू, शैज़ल, सुरभि, साक्षी, सत्यांश, श्रेया, सोनिया, विनय, अक्षित, माधवी, लिपाक्षी, तमीषा, संस्कृति, सुमन, श्वेता, र्स्पष, डॉ. जेआर कश्यप द्वारा कहा गया कि आज देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिता नीट में बेहतरीन प्रर्दशन करके दिवांश कुलश्रेष्ठा द्वारा 675 अंक लेकर जैनिसस का नाम ऊंचा किया गया।

दिवांश ने भी इसका श्रेय जैनिसस के सर्म्पित स्टॉफ और प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप को दिया। वहीं, जैनिसस के सस्थांपक डॉ. जेआर कश्यप व प्रधानाचार्य छवि कश्यप ने सभी बच्चों को उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए बधाई व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ. जेआर कश्यप ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है, जब हिमाचल से बेहतरीन परिणाम जैनिसस पालपुर व नगरोटा बगवां द्वारा देश व प्रदेश में दिए जाएंगे। उन्होंने जेई, एनडीए व मैरीन इजिंनियरिंग में इस वर्ष उत्तीर्ण हुए विधार्थियों को भी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस उपलक्ष्य पर जैनिसस द्वारा पास आउट हुऐ लगभग 20 डॉक्टर जो कि टांडा व अन्य मैडिकल कॉलेज में शिक्षा ले रहे हैं, उन्हें भी सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। डॉ. छवि कश्यप द्वारा उन्हें एक अच्छा डॉक्टर बनने के साथ-साथ एक अच्छा व्यक्ति बनने की प्ररेणा दी गई। इस दौरान सम्मान समारोह में बच्चों के अभिभावकों ने भी भाग लिया व डॉ जेआर कश्यप और डॉ छवि द्वारा संचालित किए गए विद्या के इस मंदिर को बुलंदियों पर पहुंचनें की शुभकामनाएं दीं।