धर्मशाला में 10 से शुरू होगा शीतकालीन सत्र

पौने दो साल बाद खुलेंगे विद्यार्थियों के लिए प्राथमिक स्कूल

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

कैबिनेट में हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र को धर्मशाला में 10 से 15 दिसंबर तक आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया है। सत्र में 5 बैठकें होंगी। 21 नवंबर से फिर से जनमंच शुरू करने का निर्णय लिया गया है। सरकार ने अब 100 फीसदी क्षमता के साथ बसों को चलाने का निर्णय लिया है। इसी के साथ अब सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में क्षमता के 50 फीसदी लोग एकत्रित हो सकेंगे। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज यहां आयोजित की गई। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को 10 से 15 दिसंबर, 2021 तक धर्मशाला, जिला में आयोजित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया है।

इसमें पांच बैठकें होंगी। बैठक में तीसरी से सातवीं कक्षा के छात्रों के लिए 10 नवंबर 2021 से और पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए इस वर्ष 15 नवंबर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया। परिवहन बसों को पहले 50 प्रतिशत मानदंडों के बजाय पूरी क्षमता पर फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया। राज्य में कोविड-19 की स्थिति और कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक प्रस्तुति भी दी गई। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 10 नवंबर से तीसरी से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया है, जबकि 15 नवंबर से पहली व दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है।

इससे पहले 27 सिंतबर को 8वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले गए थे। 21 नवंबर, 2021 को राज्य के विभिन्न हिस्सों में ‘जनमंच’ कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया। भारतीय जनता पार्टी के स्वर्णिम दृष्टि पत्र के कार्यान्वयन में प्रगति की भी समीक्षा की, जिसे वर्तमान राज्य सरकार के नीति दस्तावेज के रूप में अपनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में विस्तृत प्रस्तुति दी। मंत्रिमंडल ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का निर्णय लिया, जिसमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला और क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के कुलपतियों तथा सचिव शिक्षा को इसके सदस्य के रूप में मंडी में राज्य विश्वविद्यालय स्थापित करने के तौर-तरीकों पर काम करने का निर्णय लिया गया।