नौकरी के लिए हो जाओ तैयार, शिक्षा विभाग ने जेबीटी के 810 पदों को भरने की जारी की सूची, कांगड़ा में सबसे ज्यादा 130 पद

उज्जवल हिमाचल ब्यूरा। शिमला

हिमाचल कैबिनेट के फैसले के बाद शिक्षा निदेशालय ने हर जिले के हिस्से में कितने पद इसकी जानकारी जारी कर दी है। सरकार के फैसले के बाद शिक्षा विभाग ने इन सभी पदों को भरने का निर्णय भी ले लिया है। जारी जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के हिस्से सबसे ज्यादा 130 पर आए है तथा उसके बाद मंडी को 120 पद स्वीकृत हुए है। विभाग ने यह जानकारी भी सांझा करते हुए बताया कि यह सभी पद कर्मचारी चयन आयोग के जाएगे तथा इसका रोस्टर जिला उपनिदेशालय के स्तर पर तय होगा।

इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिला स्तर पर यह तय करने के बाद पूरा ब्योरा निदेशालय को भेजा जाना है। निदेशक एलिमेंटरी पंकज ललित की ओर से यह निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग के निर्देश के मुताबिक बिलासपुर में 30, चंबा में 100, हमीरपुर में 90, कुल्लू में 80, मंडी में 120, कांगड़ा में 130, ऊना में 30, शिमला 90, सिरमौर 90, सोलन में 40, लाहुल-स्पीति में 10 पद भरने का निर्णय लिया है।