सांसद महाकुंभ में लड़कियों की भी रहेगी इस बार भागीदारी: विशाल जगोता

सुरेंद्र जंवाल। बिलासपुर

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में खेल महाकुंभ का आयोजन इस वर्ष में आठ दिसंबर से शुरू होगा इस उपलक्ष्य पर बिलासपुर जिला के घुमारवीं मे बैठक का आयोजन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता जिला बिलासपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विशाल जगोता ने की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले वर्ष 2018 में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था। जिसमें लगभग 5 हजार गांव के साठ हजार खिलाड़ी प्रतिभागियों ने पांच खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया था।

पिछले दो वर्षों से कोरोना की कारण से खेल महाकुंभ नहीं हो पाया। लेकिन इस बार भारी उत्साह और भव्य तरीके से इसका आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका पंचायत स्तर पर उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ मडल, जिला व ससंदीय क्षेत्र पर आयोजित होगा जिसमें सुनिश्चित किया गया कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत से खिलाड़ी व टीम भाग ले। इस बार सांसद महाकुंभ मेें किक्रेट, कबडडी, फुटबाल, बास्केटबाल, बालीबाल के अलावा एथलैटिक्स को भी शामिल किया गया है। सांसंद खेल महाकुंभ मेें इस बार लडकियां भी अपनी सहभागिता निभाएंगी।

लडकियों से किसी भी खेल मेें भाग लेेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस खेलकूद प्रतियोगिता मेें भाग लेने के लिए 22 नंवबर से तीन दिसंबर तक पंजीकरण किया जाएगी। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियां का गठन किया जाएगा जिसमें घुमारवीं से सात नाम चयनित किए गए हैं बल्कि इस बार एक तकनीकी कमेटी भी बनाई जाएगी। यह कमेटी इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अथवा प्रतिभाशाली बच्चों को खेल संघों के माध्यम से आगे ले जाने का प्रयास करेगी।