अच्छी खबर: ब्रिटेन से खत्म हो रहा कोरोना वायरस

1 हजार में से सिर्फ एक ही कोरोना संक्रमित, एक हफ्ते के भीतर ही मामलों में 40 फीसदी की कमी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। इग्लैंड में एक हफ्ते के भीतर ही मामलों में 40 फीसदी की कमी हो गई है। यहां 1010 लोगों में से केवल एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित है। नेशनल स्टैंटिस्टिक्स कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर के शुरू से ही संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है और बीते पांच हफ्तों से लगातार मामले गिर रहे हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि मामले यॉकशायर और ईस्ट ऑफ इंग्लैंड को छोडक़र बाकी सभी क्षेत्रों में कम हो रहे हैं। इन दोनों ही क्षेत्रों में आंकड़े ऊपर नीचे हो रहे हैं।

संक्रमण के मामले बच्चों, टीनेजर्स और 35 साल से अधिक उम्र के लोगों में कम देखे जा रहे हैं। यहां का आर रेट 0.8 और 1.1 के बीच बना हुआ है, इस रेट से संक्रमण के फैलने की दर का पता चलता है आर रेट बीते हफ्ते 0.8-1.0 के बीच था। देश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने आंकड़ों को लेकर ट्वीट किया है और कहा है, ये डाटा विश्वसनीय है और दिखाता है कि हमारी रणनीति काम कर रही है। वहीं विशेषज्ञों ने कहा है कि डाटा पर खुशी मनानी चाहिए।


खत्म हो रहा कोरोना वायरस

इसके अलावा कोरोना वायरस के लक्षणों पर हुए एक अध्ययन में पता चला है कि इंग्लैंड में अब भी मामले कम हो रहे हैं। प्रतिदिन बीमार पडऩे वाले लोगों की अनुमानित संख्या बीते हफ्ते 757 थी। देश के डिप्टी चीफ मेडिकल अफसर जोनाथन वान-ताम ने इस हफ्ते डाउनिंग स्ट्रीट ब्रीफिंग में बताया है कि ब्रिटेन च्वायरस के प्रकोप के काफी करीब था। ज् ऐसे सबूत भी हैं कि कोविड अब ब्रिटेन में खत्म हो रहा है क्योंकि तेज गति से टीकाकरण हुआ है और आधिकारिक आंकड़े कहते हैं कि इलाके में इस महीने एक भी मौत नहीं हुई है।

चारों देशों में कम हो रहे केस

जहां जनवरी में ये देश वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा था, वहीं अब यहां हालात सामान्य होने लगे हैं। यूके के सभी देशों में मामलों में कमी देखी जा रही है. ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जो संक्रमण दर बढऩे की ओर इशारा करते हों. सर्वे के अनुसार, स्कॉटलैंड में संक्रमण दर सबसे अधिक है. ऐसा माना जा रहा है कि यहां 640 लोगों में से एक शख्स संक्रमित है। इसके बाद उत्तरी आयरलैंड का स्थान आता है, जहां 940 में से एक शख्स संक्रमित है. वहीं इंग्लैंड में 1010 में से एक शख्स संक्रमित मिला है और वेल्स में 1570 में से एक शख्स संक्रमित है।