मां हिमानी चामुंडा जाने वालों के लिए खुशखबरी

उज्जवल हिमाचल। चामुंडा

जिला कागड़ा धौलाधार पर्वत रेंज पर स्थित शक्तिपीठ आदि हिमानी चामुंडा में एक बार फिर पानी पहुंचने पर श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है। अब श्रद्धालुओं को 24 घंटे हिमानी चामुंडा में पानी उपलब्ध होगा। हिमानी चामुंडा में जल स्रोत भी सूख गए थे और श्रद्धालुओं को दुर्गम चढ़ाई चढ़कर हिमानी चामुंडा में पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था। हालांकि पिछले वर्ष ठेकेदार ने पानी की पाइप डाली थी, लेकिन शरारती तत्वों ने उसे उखाड़ दिया था।

ठेकेदार पंकज जम्वाल ने लगभग छह किलोमीटर लंबी तालंग जोत से हिमानी चामुंडा मंदिर तक पाइप बिछाकर पानी को दोबारा से पहुंचा दिया है। गौरतलब है कि जल शक्ति विभाग की ओर से लगभग 32 लाख रुपए का ठेकेदार से पानी पहुंचाने का ठेका हुआ है। ठेकेदार पंकज जंवाल ने बताया कि पानी को हिमानी चामुंडा तक पहुंचा दिया गया है। इस मौके पर हिमानी चामुंडा मंदिर के पुजारी मंदो राम, कर्मचारी विनय सैनी, सुभाष कुमार, मनु और अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे । ठेकेदार ने मंदिर आयुक्त एवं जिलाधीश राकेश प्रजापति से अपील की है कि पानी की पाइप की देखरेख के लिए एक कर्मचारी नियुक्त किया जाए, ताकि शरारती तत्व पानी की पाइप की तोड़-फोड़ न कर सकें और श्रद्धालुओं को निरंतर पानी मिलता रहे।