पंप हाउस में चोरियों पर एक्शन में आई सरकार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल में अब जल शक्ति विभाग की उठाऊ पेयजल योजनाओं के पंप हाउसों में ऑपरेटर अकेला नाइट ड्यूटी नहीं देगा। उसके साथ एक अन्य कर्मी भी तैनात होगा। जलशक्ति विभाग ने नूरपुर व हमीरपुर में पंप हाउस पर हुई चोरी की घटनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया है। पंप हाउस पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा, ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके। कांगड़ा जिला के नूरपुर में औंद पंप हाउस में चोर तीन लाख रुपये की मशीनरी चुरा ले गए थे। इसी तरह की घटनाएं हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल में भी सामने आई थीं। यहां चोर पिस्तौल दिखाकर 15 लाख की मशीनरी ले गए थे। पंप हाउस खड्डों व नदियों के किनारे होते हैं। यहां कोई बस्ती नहीं होने से अकेले पंप ऑपरेटर के लिए चोरों का सामना करना संभव नहीं हो पाता।

जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि पंप हाउस में चोरी की घटनाओं पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। हाउसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।