Google बंद करेगा ये पॉप्युलर ऐप, जानिए वजह

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

Google का पॉप्युलर एंड्राइड ऑटो ऐप सपोर्ट स्मार्टफोन के लिए बंद होगा। बता दें कि अपकमिंग एंड्राइड 12 अपडेट में स्मार्टफोन यूजर्स को एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट नहीं मिलेगा। मतलब यूजर्स Google Map और Android Auto का इस्तेमाल कार चलाते वक्त अपने फोन में नहीं कर पाएंगे। Google की तरफ से इस बदलाव के बारे में अपने यूजर्स को ऐप के जरिए अलर्ट किया जा रहा है। यूजर्स को जारी नोटिफिकेशन में कंपनी की तरफ से कहा गया है कि एंड्राइड ऑटो मोड फोन स्क्रीन पर सपोर्ट नहीं करेगा। यह केवल कार की स्क्रीन को सपोर्ट करेगा। ऐसे में यूजर्स Google असिस्टेंट ड्राइविंग मोड के जरिए एंड्राइड ऑटो फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें : भाजपा सरकार युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त करने पर बल : सत्ती

ड्राइविंग में यूजर्स को हो जाएगी सुविधा
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक Google स्मार्टफोन में एंड्राइड ऑटो ऐप सपोर्ट बंद करने जा रहा है। जबकि इसकी जगह पर Google असिस्टेंट का सपोर्ट उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे ड्राइविंग करते वक्त लोग ज्यादा से ज्यादा वॉइस असिस्टेंट का इस्तेमाल करें। एंड्राइड 12 में Google असिस्टेंट ड्राइविंग मोड बिल्ड-इन मोबाइल ड्राइविंग एक्सपीरिएंस के तौर पर आएगा। हालांकि मौजूदा वक्त में इसके बारे में अभी ज्यादा डिटेल मौजूद नहीं है। ऐसे में ड्राइविंग करते वक्त बार-बार फोन की स्क्रीन पर नहीं देखना होगा। इससे दुर्घटना होने की संभावनाओं को कम किया जा सकेगा।