राजकीय आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लेनिट फार्मास्यूटिकल्स में औद्योगिक भ्रमण व कार्यशाला का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर प्रशासन द्वारा प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में बी.एससी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए लेनिट फार्मास्यूटिकल्स, राजा का बाग में एक औद्योगिक भ्रमण व कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस भ्रमण व कार्यशाला मे बी.एससी द्वितीय वर्ष के लगभग 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। भ्रमण व कार्यशाला का आयोजन प्रोफेसर संजय कुमार जसरोटिया, एसोसिएट प्रोफेसर (रसायन विज्ञान) और डॉ. मनोज कुमार सहायक प्रोफेसर (रसायन विज्ञान) के दिशा निर्देशन में किया गया। दिनेश गुप्ता, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, इस यात्रा व कार्यशाला के संसाधन व्यक्ति थे। उद्योग के अध्यक्ष व अधिकारियों ने छात्रों को दवाई विनिर्माण, पैकिंग और गुणवत्ता नियंत्रण तकनीकों को विस्तार से बताया।

विद्यार्थियों ने विभिन्न दवा निर्माण पद्धतियों और उपकरणों जैसे मास मिक्सर, मल्टी मिल, ड्रायर, संपीड़न और दवा कोटिंग के बारे में सीखा। उद्योग के अधिकारियों ने विभिन्न प्रकार की पैकिंग जैसे ब्लिस्टर पैकिंग, स्ट्रिप पैकिंग, अलु-अलू पैकिंग के बारे में विस्तार से बताया और डबल ट्रैक ब्लिस्टर पैकिंग, स्ट्रिप पैकिंग और अलु-अलू मशीन के माध्यम से पैकिंग प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। इसके बाद, विद्यार्थियों को विभिन्न गुणवत्ता नियंत्रण मापदंडों के बारे में जानकारी दी गई और छात्रों ने यूवी स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, पीएच मीटर, कार्ल-फिशर टाईट्रेटर, सेंट्रीफ्यूज और टैबलेट विघटन परीक्षण मशीन जैसे वैज्ञानिक उपकरणों के उद्देश्य को सीखा।

अंतिम सत्र में छात्रों को क्वालिटी अशयोरैंस, इंडियन फार्माकोपिया, ब्रिटिश फार्माकोपिया और यू एस फार्माकोपिया पर एक संक्षिप्त व्याख्यान दिया गया। पूरे भ्रमण व कार्यशाला के दौरान विद्यार्थी काफी उत्सुक रहे और उन्होंने कई प्रश्न पूछे, जिनका अधिकारियों ने उत्तर दिया। अंत में, उद्योग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को जलपान प्रदान किया। इसके बाद विद्यार्थियों और महाविद्यालय के अधिकारियों द्वारा लेनिट फार्मास्यूटिकल्स के अध्यक्ष और पूरे स्टाफ को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देने के साथ यात्रा व कार्यशाला का समापन किया गया।

संवाददाताः विनय महाजन

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...