4 जिलों में शराब की दुकानाें व फैक्ट्रियों में रखी जाएगी कड़ी : डीजीपी

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर लोकसभा चुनाव तथा प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मद्देनजर रखते हुए आज हिमाचल, जम्मू तथा पंजाब पुलिस के अधिकारियों की समन्वयन बैठक नूरपुर लोनिवि विश्राम गृह में हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में महानिरीक्षक उत्तरी क्षेत्र अभिषेक दुल्लर , पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रत्न
पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव, एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा, डीएसपी ( मुख्यालय ) पठानकोट नछत्तर सिंह,डीएसपी कठुआ ( जम्मू कश्मीर) तिलक भारद्वाज, डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए समन्वयन बैठक पंजाब तथा जम्मूकश्मीर के पुलिस अधिकारियों के साथ हुई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 4 लोकसभा तथा 6 विधानसभा सीटों में होने वाले चुनावों में हिमाचल के साथ इंटरस्टेट बॉर्डर पर जम्मू उधमपुर तथा पंजाब के गुरदासपुर, आनन्दपुर साहिब तथा होशियारपुर के क्षेत्र लगते है। उन्होंने कहा कि जम्मू में 19 अप्रैल को चुनाव है जबकि पंजाब के चुनाव हिमाचल के साथ 1 जून को है। डीजीपी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनावों के दौरान इंरस्टेट बॉर्डर पर पुलिस से समन्वयन स्थापित होने के लिए समय समय पर बैठके आयोजित की जा रही है तांकि चुनावों में अवैध सामग्री का लेन देन रोका सके तथा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हों। डीजीपी ने कहा कि हिमाचल पुलिस ने पंजाब तथा जम्मू के पुलिस अधिकारियों को आश्वस्त किया है कि इंटरस्टेट नाकों पर पूरी मुस्तैदी से पुलिस डटी रहेगी और पूरा सहयोग करेगी वहीं दोनों राज्यो के पुलिस अधिकारियों ने भी उन्हें यही आश्वसन दिया है। डीजीपी ने बताया कि जम्मू के साथ प्रदेश के 3 इंटरस्टेट नाके है, नूरपुर जिला के तहत 14 नाके है जो होशियारपुर और गुरदासपुर की सीमा के साथ है वहीं जिला ऊना के 25 नाके है जो होशियारपुर, रोपड़ के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नॉर्थन रेंज में 2789 पोलिंग स्टेशन है जिनमें 190 क्रिटिकल है।

 

डीजीपी ने बताया कि 4 जिलों में 500 से ज्यादा शराब के दुकानें तथा 7 शराब की फैक्ट्रियां है तथा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इन पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि उधमपुर पर चुनाव 19 अप्रैल को होगा जिसके तहत इसके साथ लगते चंबा जिला पुलिस को 14 अप्रैल तक हथियार(बंदूकें) जमा करने का निर्देश दिए गए है वहीं अन्य जिलों में भी 60 प्रतिशत हथियार जमा हो गए है। डीजीपी ने बताया कि सोशल मीडिया की भूमिका को देखते हुए हर जिले में एडिशनल एसपी को सोशल मीडिया का प्रभारी बनाया गया है जो सोशल मीडिया पर हर प्रकार की गतिविधि पर नजर रखेगा। वहीं हर जिले में एडिशनल एसपी को कंप्लेंट ऑफिसर बनाया गया है जिसका सम्पर्क जारी किया जाएगा तांकि किसी भी प्रकार की गतिविधि की शिकायत लोग कर सके।

 

उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि अभी तक हिमाचल प्रदेश में जितने भी मामले नशे के गिरफतर में आए उनमें पंजाब व जम्मू-कश्मीर राज्यों से नशा तस्कर कावू आए हैं लेकिन उसके बावजूद भी दोनों राज्यों के पुलिस विभाग के सहयोग से नशा तस्करों की कमर टूटी है। नुरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने सदा इन राज्यों के सहयोग से नशा तस्करों की कमर ही नहीं छोड़ी अपितु अनेकों नशा तस्करों की सम्पत्ति भी सील की है जिसमें दोनों राज्यों की पुलिस का सहयोग है। आने वाले समय में हम सबको मिलकर नशे के खिलाफ जनहित में काम करना होगा। उन्होंने कहा कि चिट्टा देश में पड़ोसी देश पाकिस्तान से पंजाब जम्मू-कश्मीर में आ रहा है जिसका सभी को पता है लेकिन इसके खिलाफ हम सव मिलकर लड़ाई लड रहे हैं। हमें इस मामले में काफी सफलता प्राप्त हुई हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें