कमीशन बैचवाइज बैकलॉग से शारीरिक शिक्षकों के पद भरे सरकार

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप घई ने सरकार से शारीरिक शिक्षकों के कमीशन बैचवाइज और बैकलॉग के तहत पदों को भरने की मांग की। प्रदेशाध्यक्ष ने धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया लंबे समय से बंद है। हिमाचल में हजारों युवाओं ने शारीरिक शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उनमें से कुछ की आयु 45 साल से अधिक हो गई है। इन युवाओं ने लाखों रुपये खर्च करके डिग्रियां प्राप्त की है और सरकार से मान्यता प्राप्त है।
संघ के अध्यक्ष संदीप घई ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा सत्र 7 अक्तूबर 2018 में 2000 शारीरिक शिक्षकों के पद भरने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक एरिक शिक्षक का पद नहीं भरा गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे हिमाचल में शारीरिक शिक्षकों के हजारों पद खाली चल रहे हैं, मगर सरकार ने अपनी आंखें बंद कर रखी हैं और शारीरिक शिक्षकों से सौतेला व्यवहार कर रही है। विधायक विशाल नेहरिया ने आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा और आप के पदों को जल्द से जल्द भरने की कोशिश की जाएगी। इस अवसर पर संजीव, अनिल, दीवान, पितांबर, हंसराज, विनोद, राकेश, राजेश, राजेंद्र, मनोज, जय प्रकाश सचिव पवन कुमार, परविन्दर, नरेश, सुनील, संदीप, विपिन, नरेश, अरुण, संजय, रमन, अशोक, अजय, राजू, होशियार चाँद गुप्ता, अनिल धीमान, दिलबाग सिंह सचिन संदीप राणा आदि सदस्य मौजूद रहे

Comments are closed.