हिमाचल में कोरोना से हुई 11वीं मौत

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 11वीं मौत हो गई है। कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी के 52 वर्षीय व्यक्ति ने टांडा अस्पताल में गुरुवार रात दम तोड़ दिया। उक्त व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित था और तबीयत बिगड़ने पर टांडा में भर्ती करवाया गया था और टांडा में ही उक्त व्यक्ति का सेंपल लिया गया था। बतातें चले कि व्यक्ति का इलाज पहले पीजीआई में चल रहा था, जहां से उसे छूटी दी गई थी। वहीं, कांगड़ा में सेना के दो जवान (23 वर्षीय, 33 वर्षीय) कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं।

इन्हें सैन्य अस्पताल योल में शिफ्ट किया गया है। गौरतलब है कि 21 जुलाई मंगलवार को कोरोना मंडी के सरकाघाट उपमंडल की संक्रमित बुजुर्ग महिला (75) ने कोविड अस्पताल नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया था। महिला ब्लड कैंसर, शुगर और हाईपोथाईरिज्म जैसी बीमारियों से भी जूझ रही थी। राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1846 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 682 हैं। 1136 मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुवार को 31 और मरीज ठीक हो गए हैं। 11 की मौत हो चुकी है और 15 राज्य के बाहर चले गए हैं।

Comments are closed.