हिमाचल : बीपीएल परिवारों में जन्मी बेटियों को सरकार दे रही 21 हजार की एफडीः सत्ती

उज्जवल हिमाचल। ऊना

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने बीपीएल परिवारों में जन्म लेने वाली बेटी को मिलने वाली एफडीआर को 12 हजार से बढ़ाकर 21 हजार कर दिया गया है। यह बात छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह के समापन अवसर पर कही। इस कार्यक्रम के दौरान सत्ती ने 19 नवजात बेटियों को 12-12 हजार रुपए की एफडी भी प्रदान की।


अपने संबोधन में सतपाल सत्ती ने कहा कि भ्रूण हत्या को रोकने के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ऊना ने अनेकों प्रयास किए हैं, जिससे आज समाज में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। ऊना में शिशु लिंगानुपात बढ़ा है, जिसके लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रयासों के साथ-साथ आम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा है। जागरूकता व सामूहिक प्रयासों से आज बेटा-बेटी के बीच का भेद काफी हद तक समाप्त हो गया है।

सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है तथा इस योजना के अंतर्गत जिला ऊना में 16,041 लाभर्थियों को 6.86 करोड़ रूपए का लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को यह राशि डीबीटी मोड के माध्यम से प्रदान की जाती है। सत्ती ने कहा कि जिला ऊना इस योजना के क्रियान्वयन में पूरे प्रदेश में पहले पायदान पर है तथा जिला ऊना में अंब इसमें सबसे आगे हैं।

कार्यक्रम के दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने बेहतर कार्य के लिए भैरा, पिपलू, घनारी व देहलां सर्किल को सम्मानित किया। उन्होंने शिवपुर, गज्ज़र चो, कलरूही-2, सन्हाल, ननावीं-2, रायपुर-3, नंगल जरियालां झरेड़ा, लंबरदार मोहल्ला अंबोटा, नंगल जरियालां तालाब, बेहली मोहल्ला, टब्बा राजपूत मोहल्ला तथा टब्बा आंगनबाड़ी केंद्रों को भी सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने मंजू, रमणदीप, आकृति, अनु व दीक्षा कुमारी की गोदभराई रस्म भी कराई। साथ ही पहली बार अन्न ग्रहण करने वाले नवजात बच्चों चरिका, गुरमान, अवनि, रवनीत तथा ध्रुव का अन्नप्राशन भी कराया।

इसके अतिरिक्त सतपाल सिंह सत्ती ने आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं की निकाली गई स्कूटी जागरूकता रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पोषण शपथ भी दिलाई। इससे पहले जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह ने छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का स्वागत किया और विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर सीडीपीओ कुलदीप दयाल, हरीश मिश्रा, अनिल कुमार, रवि शंकर, सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।