’केंद्र सरकार से राहत पैकेज मांगे सरकार’: अशोक हिमाचली

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

’केंद्र सरकार से राहत पैकेज मांगे सरकार’ यह शब्द प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक हिमाचली ने कहे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से हुए जान माल के नुकसान के लिए प्रदेश की बीजेपी सरकार को इसका आंकलन करके उन परिवारों को राहत प्रदान करनी चाहिए।

प्रवक्ता अशोक हिमाचली ने हिमाचल प्रदेश के समस्त जिलाधीशों से आग्रह किया है कि तुरंत प्रभाव से अपनी रिपोर्ट सरकार को भेजें और शीघ्र अति शीघ्र इन को राहत प्रदान करें। भारी बारिश व भूस्खलन के चलते आईपीएच और पीडब्ल्यूडी के क्षतिग्रस्त हुए राज्य मार्ग संपर्क मार्ग को दुरुस्त करें ताकि कोई भी बीमार व्यक्ति हो तो उसे एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल ले जाया जा सके।

हिमाचली ने बताया है कि बारिश के कारण हुए नुकसान जैसे कि कृषि बागवान, गरीबों के कच्चे मकान व दुकान का आंकलन करके सारी रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेज कर इन्हे तुरंत सहायता दी जाए। आईपीएच विभाग की पानी की पाइप जहां भी खराब हुई हैं पानी की सप्लाई रुकी हुई है उसको भी तुरंत बहाल किया जाए क्योंकि कई जगह जनता पानी की के लिए त्राहि-त्राहि मचा रही हैं।

हिमाचली ने कहा मिली जानकारी के मुताबिक भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बहुत बड़ा हादसा सुनने को आया है कि एक ही परिवार के 8 सदस्यो की जानें चली गई हैं उनके लिए कांग्रेस की तरफ से मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की उनको इस दुःख की घड़ी में सदमा सहन करने की शक्ति दें।

हमें इस घटना से बहुत आघात पहुंचा है इस त्रासदी से जिस परिवार की रोज़ी रोटी कमाने बाला सदस्य अपनी जिंदगी गवा चुका हैं और जिनके बच्चे छोटे-छोटे हैं उनके परिवार को करुणामूलक के तहत नौकरी और बच्चों की शिक्षा का वर्तमान सरकार प्रावधान करे और जल्द से जल्द राहत प्रदान करे।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।