छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को सरकार तुरन्त करे लागूः HRTC प्रबंधन

Government should immediately implement the recommendations of the Sixth Pay Commission: HRTC Management
छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को सरकार तुरन्त करे लागूः HRTC प्रबंधन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को सरकार तुरन्त प्रभाव से लागू करके निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों को राहत प्रदान करे। अन्यथा सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्यान मंच धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएगा। मंच ने कहा कि जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए पैंशनरों को यदि शीघ्र वित्तीय लाभ नहीं दिए गए तो अगले माह से निगम प्रबंधन के मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।

य़ह बात हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल पठानिया ने सोमवार को नूरपुर जोन के सेवानिवृत्त कर्मियों की सोमवार को ज़सूर में हुई बैठक के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान करते हुए कहा कि परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों की लंबित चली आ रही पैंशन का शीघ्र स्थाई समाधान करे।

यह भी पढ़ें : दिव्यांग प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे हमीरपुर के खिलाड़ी

साथ ही प्रबंधन द्वारा 1-1-2016 के उपरांत सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को वित्तीय लाभ जारी न करने का विरोध किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों ने प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी व प्रस्ताव पारित किया तथा कहा कि शीघ्र ही पैंशनरों की लंबित चली आ रही मांगों के बारे में मुख्यमंत्री से मिलकर स्थाई हल करवाने का प्रयास किया जाएगा और मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया जाएगा।

इस मौके पर मंच पर ओम प्रकाश, जोगिंदर पठानिया, रवि, शाम, निर्मल, केवल, विचित्र, दौलत, देसराज, तिलक राज, देवराज, बंसी लाल, सुरेश, सुभाष आदि अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।