हिमाचलः सेवानिवृत्त परिवहन कर्मचारी मंच की बैठक का आयोजन

विनय महाजन। नूरपुर

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी मंच नूरपुर जोन की बैठक जसूर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच के प्रदेश  मुख्यसलाहकार चमन पुंडीर ने की। बैठक में मंच के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में मंच के 65 सदस्यों को चमन पुंडीर ने 4 जनबरी 2022 को मुख्यमंत्री ले साथ हुई बैठक का व्योरा व मुख्यसचिव हिमाचल सरकार व प्रवन्धक निदेशक एचआरटीसी के साथ हुई बैठक का व्योरा दिया गया।

चमन पुंडीर ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन विन्दुओं पर वार्ता हुई है सर्वप्रथम पेंशन का बजट में प्रवाधान करना, पिछले बकाया राशि का भुगतान व सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को सेवानिवृति के तीन महीने के बाद देय भत्तों के साथ अदायगी की जाए। चमन पुंडीर ने कहा कि मंच प्रदेश सरकार से मांग करता है कि इन तीन मुख्यमांगो पर मुख्यसचिव के साथ वार्ता करने के उपरांत जल्दी से जल्दी कर्मचारियों को राहत देने की अनुकम्पा करें।

इस बैठक में कृपाल पठानिया प्रदेश उपाध्यक्ष कल्याण मंच, शाम सिंह सचिव कल्याण मंच, पूर्ण चंद, निर्मल सिंह, जोगिंदर पठानिया, मनोहर लाल, तुफैल मुहमद, नसीब सिंह, शाम सिंह, सालिग्राम, सुरेश चंद, हरबंस लाल, किशोरी लाल, संसार सिंह, ओंकार सिंह सहित 65 साथियों ने भाग लिया।