दुकानों के समय निर्धारण को लेकर एसडीएम ने की व्यापार मंडलों के साथ बैठक

प्रत्येक मंगलवार व बुधवार को जोगिंद्रनगर, चौंतड़ा व लडभड़ोल में लिए जाएंगे को कोविड के रैंडम सैंप्लस

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने वीरवार काे विभिन्न व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 संक्रमण के चलते दुकानों के खुलने व बंद होने के समय निर्धारण को लेकर बैठक आयोजित की। बैठक में विभिन्न व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा अपने अहम सुझाव जोगिंद्रनगर प्रशासन को दिए। इस बात पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जोगिंद्रनगर उपमंडल में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए दुकानों के खुलने व बंद होने के समय को लेकर विभिन्न व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में समय निर्धारण को लेकर उपस्थित प्रतिनिधियों ने प्रशासन हो अहम सुझाव दिए हैं, जिस बारे जिला प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ही दुकानों के खुलने व बंद करने का समय निर्धारित किया जाएगा। बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बात पर भी सहमति बनी कि प्रत्येक मंगलवार व बुधवार को जोगिंद्रनगर, चौंतड़ा व लडभड़ोल बाजारों में रैंडम सैंप्लस लिए जाएंगे। इसके अलावा सभी व्यापार मंडलों व संघों के प्रतिनिधियों से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कोरोना अनुरूप व्यवहार को कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाने तथा इस बारे ग्राहकों को भी अपने स्तर जागरूक करने का भी आग्रह किया गया।

यह भी देखें: HRTC व सफाई कर्मियों का हुआ कोरोना टेस्ट…

सभी प्रतिनिधियों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में स्थानीय प्रशासन को अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया। एसडीएम ने बताया कि इसके अलावा बैठक में लडभड़ोल व चौंतड़ा बाजारों से कूड़ा कचरा के बेहतर निष्पादन को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई तथा दोनों व्यापार मंंडलों व संघों के प्रतिनिधियों ने बाजारों को साफ-सुथरा बनाए रखने में भी प्रशासन का पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। बैठक में प्रधान व्यापार संघ चौंतड़ा अविनाश धवन, प्रधान व्यापार मंडल चौंतड़ा विजय ठाकुर, प्रधान व्यापार मंडल लडभड़ोल सुरेंद्र कुमार सोनी व सचिव अरुण कुमार सूद के अतिरिक्त कानूनगो आपदा प्रबंधन कालीदास भी मौजूद रहे।