शपथ ग्रहण स्थगित करने के रहस्य से पर्दा उठाए सरकार: राजेंद्र राणा

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

सुजानपुर के विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और मेंबरों की नियुक्ति के बारे में अधिसूचना जारी करने के बाद आनन-फानन में शपथ ग्रहण समारोह का तड़के ही टाइम निश्चित कर दिया जाना और फिर अचानक से यह कार्यक्रम स्थगित हो जाना बहुत हैरानी जनक मामला है और ऐसा क्यों हुआ, इस रहस्य से सरकार को तुरंत पर्दा उठाना चाहिए।

आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग जैसी महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्था की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए इस तरह का कारनामा किया है जो सोशल मीडिया सहित पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। सरकार की इस प्रकरण में चुप्पी मामले को रहस्यमय बना रही है, जिस पर पर्दा उठना चाहिए।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार कभी पुलिस भर्तियां स्थगित कर देती है तो कभी शपथ ग्रहण समारोह स्थगित कर देती है। सरकार के भीतर क्या चल रहा है? यह जानने का प्रदेश की जनता को पूरा हक है। सरकार इस मामले पर लीपापोती करके अपनी जवाबदेही से नहीं बच सकती।

सच्चाई बनावटी उसूलों से छिपने वाली नहीं है। सरकार को रहस्य का पर्दा ऊपर उठाकर सच को सामने लाना चाहिए। उन्होंने कहा यह एक संवेदनशील मुद्दा है और कांग्रेस पार्टी इस मसले पर चुप बैठने वाली नहीं है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।