खेलों से होता है शारीरिक व मानसिक विकासः कैप्टन संजय

पराशर ने परागपुर में किया तीन दिवसीय खेल मेले का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। परागपुर

कैप्टन संजय ने शुक्रवार को परागपुर के नक्की ग्राउंड में तीन दिवसीय खेल मेले का शुभारंभ किया। स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव लीग-2022 का आयोजन पराशर द्वारा ही किया जा रहा है। जिसमें जसवां-परागपुर क्षेत्र की सीनियर व जूनियर वर्ग की कबड्डी व वॉलीबाल का टीमें शामिल हैं।

अब तक कुल 40 टीमों ने इस खेल प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण करवा लिया है। इस कार्यक्रम में संजय ने पूर्व में जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की खेलों में भाग ले चुके खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। खेल समारोह में भारतीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी सुरिन्द्र कुमार भी विशेष रूप से पहुंचे हुए थे। इस खेल आयोजन में विजेता व उपविजेता टीमों के लिए पराशर द्वारा नकद पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।


कार्यक्रम में युवाओं व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए संजय पराशर ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। पराशर ने कहा कि खेलों में सहभागिता करने से तन-मन दोनों फिट रहते हैं। जब हमारा तन और मन स्वस्थ होगा। तो हमारा पढ़ाई में भी मन लगेगा और हम आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में सहभागिता करना चाहिए।

जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है। संजय ने कहा कि बच्चों को खेल से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। ऐसे में जरूरत है, हमें पढ़ाई के बराबर खेलों को महत्व देना चाहिए। स्कूल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए इसे रेगुलर सब्जेक्ट की तरह नियमित एक्टिविटी करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल अब केवल खेल तक ही सीमित नहीं है।

आप जिस तरह पढ़ाई में पूरी ईमानदारी के साथ तैयारी करते है। उसी प्रकार खेलों में भी दृढ़ निश्चय और लगन से मेहनत करेंगे तो खेल के माध्यम से भी सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। खेल हमें अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं। इसलिए हर छात्र को खेलों में सहभागिता अवश्यक करना चाहिए। पराशर ने कहा कि उनका सपना है कि जसवां-परागपुर क्षेत्र में भी अत्याधुनिक सुविधाओं वाले खेल स्टेडियम का निर्माण हो। जिसमें युवा खुद खेलों के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र और अपने गांव का नाम रोशन कर सकें।

वहीं, भारतीय टीम के कबड्डी खिलाड़ी सुरिन्द्र कुमार ने कहा कि संजय पराशर ने जो ग्रामीण स्तर पर इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया है। वो सच में स्वागत योग्य व प्रंशसनीय कदम है। कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्हें मौका मिले तो युवा खेलों में शानदार प्रर्दशन कर सकते हैं।

वहीं, इस प्रतियोगिता के पहले कबड्डी मुकाबले के जूनियर वर्ग में तियामल ने बाथू टिप्परी टीम को मात दी। उधर वॉलीबाल के उद्घाटन मैच में कलोहा ने बणी की टीम को हराकर अगले चरण के लिए जगह पक्की कर ली।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।