लंपी वायरस के बढ़ते कहर पर सरकार बेसुधः महाजन

Government unconscious on the growing havoc of Lumpi virus: Mahajan
लंपी वायरस के बढ़ते कहर पर सरकार बेसुधः महाजन

नूरपुर: प्रदेश में लंपी रोग के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, और इसकी चपेट में सबसे ज्यादा दुधारू पशु आ रहे हैं तीन माह से फैली इस बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार और सबंधित विभाग कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि प्रगतिशील हिमाचल के नाम पर सरकार अपने प्रचार के लिए करोड़ों की राशि उड़ा रही है लेकिन गाय और गोवंश में विकराल रूप लेती जा रही लंपी बीमारी को रोकने के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं किसानो को अपने स्तर पर ही इस बीमारी से लड़ने के लिए छोड़ दिया गया है। हालत यह है कि प्रतिदिन अनेक पशु बिना इलाज के तड़प तड़प कर प्राण त्याग रहे हैं, महाजन ने कहा कि जिला कांगड़ा के साथ साथ नूरपुर क्षेत्र में भी उक्त बीमारी लगातार बढ़ती जा रही इस बीमारी से किसान बहुत परेशान हैं और बहुत से दुधारू पशु प्रतिदिन तड़प तड़प कर अपनी जान दे रहे हैं, जिससे किसानों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

महाजन ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार आठ विदेशी चीतों को लाने के लिए तो करोड़ों खर्च कर दिए हैं लेकिन गाय और गोवंश के संरक्षण के नाम पर वोट लेकर सत्ता में आई डबल ईंजन की सरकार अब उक्त वंश की सुध नहीं ले रही इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है, महाजन ने कहा कि विगत वर्ष भी पशुओं में खुर मुहँ की भयंकर बीमारी फैली थी, जिसमें हजारों की तादाद में पशुधन की मृत्यु हुई थी और किसानों को करोडों का नुकसान हुआ था। लेकिन सरकार ने न तो तब पशुपालकों को किसी प्रकार की मदद की थी और न ही अब मृत पशुओं का कोई मुआवजा देने की जहमत उठाई है बल्कि कोरी घोषणाएँ की जा रही है। महाजन ने कहा कि अधिकतर किसानों ने बैंकों से कर्ज लेकर दुधारू गायें खरीदी हैं, ऐसे मृत पशुओं का सरकार पूरा कर्ज माफ करे और सरकार अपनी कुंभकर्णी निद्रा से जागे और पशुओं में फैली उक्त महामारी की रोकथाम के लिए शीघ्र उचित कदम उठाए।

संवाददाताः विनय महाजन।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।