लंपी रोग से बचाव को जल्द शुरू हो टीकाकरणः निक्का

विनय महाजन । नूरपुर

भाजपा के संगठनात्मक जिला नूरपुर के पूर्व महामंत्री रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि जिला कांगड़ा में लंपी त्वचा रोग फैलने से हजारों किसान परेशान हैं। लंपी त्वचा रोग से कई पशुओं की मौत हो चुकी है। लंपी रोग जिला में कोरोना वायरस की तरह तेजी से फैल रहा है।

पशुपालन विभाग लंपी रोग को लेकर ज्यादा अलर्ट नहीं दिख रहा है। लंपी त्वचा रोग से बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण नहीं हो रहा है। निक्का ने सरकार से मांग की है कि पशुपालन विभाग लंपी त्वचा रोग से बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण जल्द शुरू करे।

नूरपुर सहित पूरे जिला और प्रदेश के लाखों किसानों को लेकर विभाग किसी भी सूरत में लापरवाही न बरतें। पशुपालन विभाग व स्थानीय प्रशासन को इस महामारी की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर ठोस उपाय करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लंपी रोग के बेकाबू होते हालात के बीच जिन पशुओं की मौत हो रही है।

उनके किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए। निक्का ने कहा कि कांगड़ा में लंपी रोग से संक्रमित कुल पशुओं की संख्या अब 5338 हो गई है। मरने वाले पशुओं का आंकड़ा अब 28 हो चुका है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।