लडभड़ोल में बना मोक्षधाम गिरने की कगार पर

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

भारी बारिश के चलते तहसील लडभड़ोल क्षेत्र में बने मोक्ष धाम का अस्तित्व खतरे में आ गया है। भारी बारिश और लैंडस्लाइड से मोक्ष धाम को बनी सड़क भी भारी बारिश से बह गई है।

व्यापार मंडल लडभड़ोल के सचिव व मोक्ष धाम कमेटी के सचिव अरुण सूद का कहना है कि पिछले दिनों स्थानीय लोगों के सहयोग व ग्राम पंचायत लडभड़ोल के सहयोग से क्षेत्र में मोक्ष धाम के लिए सड़क का निर्माण व मोक्ष धाम की रिपेयर का कार्य किया गया था लेकिन क्षेत्र में बारिश के कहर से मोक्ष धाम को जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हुई है व मोक्ष धाम का एक पिलर टूट गया है।

इस कारण मोक्ष धाम का अस्तित्व खतरे में आ गया है। उन्होंने प्रशासन से व स्थानीय पंचायत से अनुरोध किया है इसे जल्द से जल्द रिपेयर किया जाए अन्यथा मोक्ष धाम गिरने की कगार पर है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।