स्कूल बसों के टैक्स माफ करें सरकार : इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सुरिया

हिमाचल प्रदेश इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० गुलशन कुमार ने प्रेस वार्ता में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड से संबंधित एसोसिएशन द्वारा स्कूल खोलने की मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि सरकार बच्चों की शिक्षा के बारे मे जरूर ध्यान दे। अन्यथा आने वाली पीढ़ी हमें वर्षों तक कोसेगी। कोरोना के इस कार्यकाल में बच्चों और स्कूलों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और अब बच्चे घरो में अभिभावकों को भी परेशान करना शुरू कर दिया है। बच्चों का व्यवहार बदल गया है बच्चे अब ऑनलाइन क्लासेस से भी ऊब चुके हैं। नई शिक्षा नीति के तहत केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,नई दिल्ली ने 10बी व 12,वी की परीक्षाओं में भी बदलाव किया है। जिसमें 1st.Term मे OMR sheet द्वारा नवंबर 2021 मे परीक्षा ली जायेगी और इस प्रणाली से भी बच्चों को अवगत करवाना इतने कम समय मे स्कूलों के लिए बड़ा चैलेज है इसलिए स्कूल भौतिक रूप में खोलना जरूरी है। इसलिए सरकार जल्द ही स्कूलों की विभिन्न एसोसिएशन की बैठक बुला कर उनकी समस्याओं को सुन कर स्कूलों को टैक्स इत्यदि में राहत देकर एसओ पी जारी करके स्कूलों को खोलने की अनुमति दे।


पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों में सरकार ने स्कूल खोलने की अनुमति दी है। स्कूल प्रबंधन कोरोना के आदेशों अनुसार स्कूल खोलने के लिए तैयार हैं। केवल सरकार हमारी समस्या को सुने जिसमें, मुख्यता स्कूलों की बसें जो 15 महीनों से स्कूलों में खड़ी हैं अब उनको जंग लगने शुरू हो गया है। और आने वाले समय में बड़ा मुश्किल होगा कि उनके टैक्स ,पसिंग व इंश्योरेंस करवाने में बहुत मुश्किल होगी। स्कूलों के मांग है कि स्कूल बसों के टैक्स सरकार माफ करें क्योंकि बसे तो चल नहीं रही है और सरकार के आदेशों के अनुसार अभिभावकों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है। जबकि ड्राइवर व कंडक्टर को सैलरी दी जा रही है ऐसे में सरकार बसों के टेक्स माफ करे जब तक स्कूल नहीं चलती।

प्राइवेट स्कूलों का शिक्षा के क्षेत्र में दिये जा रहे योगदान को नहीं बुलाना चाहिए। इस कोरोना वायरस के समय में भी प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। ताकि हमारे बच्चे शिक्षा से वंचित ना रहे। मेरा अभिभावकों से भी अनुरोध है कि बच्चों के भविष्य के लिये स्कूलों से सहजोग करे और बच्चों को स्कूल में भेजे ताकि बच्चे हर एक्टिविटी में भाग ले ओर इस प्रतिस्पर्धा के इस दौर मे अपने भविष्य को अच्छा बनाए। इस प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के चीफ पैटर्न अरविन्द डोगरा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधांशू शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ छवि कश्यप, महासचिव वासु सोनी, कैशर संजय सौगुनी, प्रेस सचिव विशाल महाजन इत्यादि भी उपस्थित रहे।