सरकार देगी मृतक सरुप सिंह के परिवार को नौकरी : ऊर्जा मंत्री

दिनेश चौधरी। फतेहपुर

  • मृतक के परिवार को बढाया ढांढस, किया शोक प्रकट
  • कहा भाजपा ने रखा कर्मचारियों के परिबारो का ख्याल
  • कांग्रेस ने कर्मचारी की नौकरी पर काम करते हुए मौत हो जाने पर परिवार को नौकरी देने का अध्याय कर दिया था बंद
  • भाजपा ने सत्ता मे आते ही नियमो मे किया था बदलाव। ऎसे कयी मामलो पर दी नौकरी

विद्युत मंडल फतेहपुर के तहत पड़ते सेक्शन सिहाल में कार्यरत कर्मचारी सरूप सिंह (57) निवासी बाड़ी (धमेटा) की करंट लगने से वीते शुक्रवार को मौके पर ही मौत हो गई थी । मृतक सरूप सिंह बीते शुक्रवार सुबह ड्यूटी के दौरान वरुणा में ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे थे कि अचानक करंट की चपेट में आने से उनकी मौके पर मौत हो गई थी। सरूप सिंह पीछले करीब 23 वर्षों से विभाग में सेवाएं दे रहे थे। कर्मचारी के परिवार में पत्नी व चार बेटियां व दो बेटे हैं, एक बेटा अविवाहित है। अगले वर्ष सितंबर में सरूप सिंह ने सेवानिवृत्त होना था।

आज प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मृतक सरुप सिंह के घर पंहुचे। उनके साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार भी मौजूद रहे उन्होंने परिवार को ढांढस वढाते हुए शोक प्रकट किया । उन्होंने विश्राम गृह फतेहपुर मे मिडिया से बातचीत करते हुए ऎलान किया है की जैसे ही कागजी कार्यवाही पुरी हो जाती है । मुतक के परिवार के एक सदस्य को सरकार विभाग मे नौकरी देगा । उन्होंने मृतक के परिबार को सहायता राशि मुह्हैया करबाने की वात भी कही ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने समय मे ऎसी दुर्घटना होने पर उसके परिवार को अधर मे लटका कर छोड़ दिया था । ऎसे मामलो पर नौकरी न देना व एक उम्र सीमा तय कर रखी थी जिसे मृतक के आश्रितो को नौकरी ही नहीं मिल पाती थी । भाजपा सरकार ने सता में आते ही कांग्रेस के कानून मे बदलाव किया और उम्र की सीमा को भी हटाया । आज भाजपा सरकार के समय में ऎसे कई मामलों है जिसमें मृतक के परीवारों के सदस्यों को नौकरियां दी गयी है । इस मौका पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी व जिला कार्यकारिणी संगठनात्मक जिला नूरपुर के उपाध्यक्ष डाक्टर सतीश शर्मा व विभागी अधिकारी मौजूद रहे ।

रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी फतेहपुर पहुंचे मीडिया से पूछे एक सवाल में उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बिजली डिस्ट्रिब्यूशन दूसरे राज्यों से उत्तम है लेकिन हमारा ट्रांसमीटर सिस्टम कमजोर होने के चलते बिजली की समस्या पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ट्रांसमीटर सिस्टम को सुधारने के कार्य में जुटी है व शीघ्र ही पूरे प्रदेश का ट्रांसमीटर सिस्टम सही करके लोगों को बिजली की समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी।
बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले बरूणा में एक बिजली का करंट लगने से विद्युत विभाग के कर्मचारी सुरूप सिंह की मृत्यु हो गई थी । ऊर्जा मंत्री सुरूप सिंह के घर गए व उनके परिवार को सांत्वना दी व दो लाख रुपए का एक चैक दिया व उन्हें विश्वास दिलाया कि शीघ्र अति शीघ्र पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नॉकरी व सुरूप सिंह की पत्नी को पेंशन दी जाएगी।